वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में भारत की हिस्सेदारी 13.5 प्रतिशत होगी : स्टडी

नयी दिल्ली: वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में भारत की हिस्सेदारी 2019 तक 13.5 प्रतिशत या 18 करोड इकाई पर पहुंच जाएगी.एसोचैम-केपीएमजी के एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है. फिलहाल वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में भारत का हिस्सेदारी 7.6 प्रतिशत है. एसोचैम ने एक बयान में कहा कि डिजिटल क्रांति तथा आक्रामक तरीके से तय मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 11:16 PM

नयी दिल्ली: वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में भारत की हिस्सेदारी 2019 तक 13.5 प्रतिशत या 18 करोड इकाई पर पहुंच जाएगी.एसोचैम-केपीएमजी के एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है. फिलहाल वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में भारत का हिस्सेदारी 7.6 प्रतिशत है.

एसोचैम ने एक बयान में कहा कि डिजिटल क्रांति तथा आक्रामक तरीके से तय मोबाइल डेटा के मूल्य से 2019 तक भारत में स्मार्टफोन की संख्या 18 करोड़ हो जाएगी जो कुल वैश्विक स्मार्टफोन बाजार का 13.5 प्रतिशत है. अध्ययन में कहा गया है कि इस वृद्धि की वजह स्थानीय विनिर्माताओं के कम कीमत यानी 3,000 से 10,000 रपये के स्मार्टफोन होंगे.

Next Article

Exit mobile version