सोनी ने एक्सपीरिया X, Z5 प्रीमियम की कीमतों में 10,000 रुपये तक की कमी की

नयी दिल्ली : सोनी इंडिया ने अपने एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम की कीमतों में 21 प्रतिशत तक कमी की है.कंपनी ने एक बयान में बताया कि फोनों की कीमतों में कमी एक सितंबर से प्रभावी होगी और एक्सपीरिया एक्स की बिक्री कीमत अब 38,990 रुपये हो गयी जो मई में उसे बाजार में पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 8:48 PM

नयी दिल्ली : सोनी इंडिया ने अपने एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम की कीमतों में 21 प्रतिशत तक कमी की है.कंपनी ने एक बयान में बताया कि फोनों की कीमतों में कमी एक सितंबर से प्रभावी होगी और एक्सपीरिया एक्स की बिक्री कीमत अब 38,990 रुपये हो गयी जो मई में उसे बाजार में पेश किए जाने के दौरान 48,990 रुपये थी. इस प्रकार फोन की कीमत 10,000 रुपये यानी 21 प्रतिशत कम कर दी गई है.इसी तरह एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम की कीमत अब 47,990 रुपये होगी जो अक्तूबर 2015 में 55,990 रुपये थी. इसकी कीमत में 8,000 रुपये यानी 14 प्रतिशत की कमी की गई है.

सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गयी है. स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की मैमोरी दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सोनी का यह फोन 4जी नेटवर्क में भी काम करता है.

Next Article

Exit mobile version