अमेजन पर बिकने लगा लेनोवो जेड2 प्लस, जानिए खास बातें
नयी दिल्ली : लेनोवो का नया जेड2 प्लस फोन अब भारत में भी बिकने लगा है. कंपी ने ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ गंठबंधन किया है. अमेजन इंडिया पर लेनोवो का यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है. फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज वाले मॉडल की कीमत अमेजन पर 17,999 […]
नयी दिल्ली : लेनोवो का नया जेड2 प्लस फोन अब भारत में भी बिकने लगा है. कंपी ने ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ गंठबंधन किया है. अमेजन इंडिया पर लेनोवो का यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है. फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज वाले मॉडल की कीमत अमेजन पर 17,999 रुपये है, जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है. लेनोवो ने अपनी जेड सीरीज के इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया था. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका दमदार स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है. इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह अभी तक सबसे कम कीमत वाला फोन है.
फोन की खासियत
फोन में 5 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है.
फोन का डिस्प्ले पिक्सेल डेनसिटी 441 है.
फोन में 3500 mAh की पावरफुल बैटरी है.
सामान्य इस्तेमाल करने पर 1 दिन से ज्यादा बैकअप है.
फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है.
फोन का फ्रंट कैमरा 8मेगापिक्सलहै.
यह स्मार्टफोन एंड्राइड मार्शमैलो 6.0.1 पर चलता है.
फोन में गूगल नाउ लॉन्चर भी दिया गया है.
क्या है ऑफर
लेनोवो कंपनी अपने इस फोन के लॉन्च पर कुछ खास ऑफर दे रहा है. यात्रा डॉट कॉम पर इस फोन से बुकिंग करने पर 15,000 तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा किंडल ई-बुक्स पर 500 रुपये तक की खरीद पर 80% की छूट मिलेगी. फोन खरीदने वालों ग्राहकों को 100% कैशबैक का ऑफर भी मिल सकता है. ये सभी ऑफर 3 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे. अमेजन पर यह फोन आसान किस्तों में भी उपलब्ध है. ये 3 महीनें से 12 महीनें के आसान किस्तों पर उपलब्ध है.