19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये आईफोन में 15 महीने तक फ्री मिलेंगी सारी सेवाएं

नयी दिल्ली : नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने आज एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत वह नये आईफोन पर अपनी सारी सेवाएं लगभग 15 महीने मुफ्त देगी. कंपनी ने कहा कि उसकी यह योजना एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगी. इसके तहत वह जियो इस्तेमाल करने वाले आईफोन धारकों को 1499 रुपये […]

नयी दिल्ली : नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने आज एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत वह नये आईफोन पर अपनी सारी सेवाएं लगभग 15 महीने मुफ्त देगी. कंपनी ने कहा कि उसकी यह योजना एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगी. इसके तहत वह जियो इस्तेमाल करने वाले आईफोन धारकों को 1499 रुपये मासिक शुल्क का प्लान एक साल के लिए पूरी तरह नि:शुल्क देगी.

इस तरह से उपयोक्ता को कम से कम 18000 रुपये मूल्य की बचत होगी. कंपनी के बयान के अनुसार इस प्लान में सभी तरह की लोकल एसटीडी कॉल, 20जीबी 4जी डेटा, रात में अनलिमिटेड 4जी डेटा, 40 जीबी वाईफाई डेटा व जियो एप की ग्राहकी मुफ्त मिलेगी. फिलहाल कंपनी की सारी सेवाएं दिसंबर 2016 तक सभी ग्राहकों नि:शुल्क हैं.
इस तरह से अगर कोई ग्राहक अगर इसी महीने नया आईफोन खरीदता है और जियो की सेवाएं लेता है तो उसके लिए लगभग 15 महीने ये सेवाएं मुफ्त होंगी. कंपनी का कहना है कि उसकी यह पेशकश नये आईफोन6, आईफोन 6 एस, आईफोन एस प्लस, आईफोन एसई, आईफोन7 व आईफोन 7प्लस सभी के लिए होगी.
उल्लेखनीय है कि प्रमुख अमेरिकी कंपनी एपल का नया आईफोन, आईफोन 7 व आईफोन7 प्लस आज भारतीय बाजार में आ रहा है. हालांकि जियो का कहना है कि उसकी यह पेशकश सिर्फ आईफोन 7 या 7 प्लस तक सीमित नहीं होगी. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने अपनी सेवाएं पांच सितंबर को पेश की थी और वह जल्द से जल्द 10 करोड ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें