व्हॉट्सएप्प का यह नया फीचर आपका जीना कर सकता है मुहाल
लोग करेंगे टैग और आप होंगे परेशान पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाॅट्सएप्प लगातार नये फीचर्स जोड़ता है. अब इसने ग्रुप चैट में एक नया फीचर जोड़ा है. यह फीचर फेसबुक और ट्विटर के @ टैग की तरह ही है. ग्रुप चैट के दौरान @ लगा कर ग्रुप के किसी मेंबर को टैग किया जा सकता […]
लोग करेंगे टैग और आप होंगे परेशान
पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाॅट्सएप्प लगातार नये फीचर्स जोड़ता है. अब इसने ग्रुप चैट में एक नया फीचर जोड़ा है. यह फीचर फेसबुक और ट्विटर के @ टैग की तरह ही है. ग्रुप चैट के दौरान @ लगा कर ग्रुप के किसी मेंबर को टैग किया जा सकता है. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए है. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको ग्रुप चैट में @ लिखना है और यहां सभी मेंबर्स की लिस्ट दिखेगी. आप यहां से जिसे चाहें टैग कर सकते हैं. या @ के बाद यूजर का नाम भी लिख सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि आप जिसके लिए कोई बात कह रहे हैं, उसे टैग कर सकते हैं, ताकि उस यूजर को नोटिफिकेशन दिख जाये. इसका नुकसान यह है कि अगर आप ग्रुप चैट में हिस्सा नहीं ले रहे और बातचीत नहीं करना चाहते, फिर भी आपको अगर किसी ने टैग किया, तो नोटिफिकेशन आते रहेंगे. दूसरी बात यह है कि अगर आपने परेशान होकर किसी चैट को म्यूट कर दिया है, फिर भी आपको अगर किसी ने टैग किया, तो आपको नोटिफिकेशन मिलेंगे.
अगर आप फेसबुक या ट्विटर यूज करते हैं, तो मुमकिन है आप @ टैग फीचर से वाकिफ होंगे. इसके जरिये किसी भी यूजर को टैग किया जा सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में व्हाॅट्सएप्प ने कई और नये फीचर्स भी दिये हैं.