Swipe Elite Plus की कीमत में 1000 रुपये की कमी
दीवाली में स्मार्टफोन कंपनियों के बीच ऑफर्स की जंग छिड़ी हुई है. अब Swipe Elite Plus की कीमत में 1000 रुपये तक की छूट दी गयी है. पहले Swipe Elite plus की कीमत 6,999 रुपये रखा गया था लेकिन अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गयी है. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट […]
दीवाली में स्मार्टफोन कंपनियों के बीच ऑफर्स की जंग छिड़ी हुई है. अब Swipe Elite Plus की कीमत में 1000 रुपये तक की छूट दी गयी है. पहले Swipe Elite plus की कीमत 6,999 रुपये रखा गया था लेकिन अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गयी है. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से Swipe Elite Plus खरीदा जा सकता है.
फीचर्स
Swipe Elite plus के फीचर्स की बात करे तो 2 जीबी रैम और 6 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. स्मार्टफोन व्हाइट कलर्स में भी उपलब्ध है. वहीं 5 इंच डिस्पले के साथ 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा की भी सुविधा है. Swipe Elite plus मिडनाइट ब्लू कलर में भी उपलब्ध है.