भारत में आया Google Pixel-Pixel XL फोन, जानें… 10 खूबियां
नयी दिल्ली : गूगल के नये स्मार्टफोन्सपिक्सल औरपिक्सल एसएलआज से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे. इस बात की जानकारी गूगल ने दी है. एप्पल और सैमसंग की तरह अब गूगल भी भारत में अपने स्मार्टफोन की बिक्री सीधे रिटेल स्टोर्स के जरिए करेगी. कंपनी को उम्मीद है कि पिक्सल फोन गूगल सॉफ्टवेयर की खासियत की […]
नयी दिल्ली : गूगल के नये स्मार्टफोन्सपिक्सल औरपिक्सल एसएलआज से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे. इस बात की जानकारी गूगल ने दी है. एप्पल और सैमसंग की तरह अब गूगल भी भारत में अपने स्मार्टफोन की बिक्री सीधे रिटेल स्टोर्स के जरिए करेगी. कंपनी को उम्मीद है कि पिक्सल फोन गूगल सॉफ्टवेयर की खासियत की वजह से जल्द बाजार पर अपनी पकड़ बना लेगा. जानकारों के अनुसार गूगल के ये फोनआइफोन 7 औरसैमसंगनोट 7 को कड़ी टक्कर देने वाले हैं.
इस वक्त भारत में इसके तीन मॉडल बुकिंग के लिये उपलब्ध हैं.फिल्पकार्ट पर 32 जीबी स्टोरेज के साथ पिक्सल 57,000 रुपये, 128 जीबी के साथ पिक्सल 66,000 और 128 जीबी के साथपिक्सल एसएल 76,000 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा भारत में येपिक्सल फोन रिलायंस डिजीटल, क्रोमा, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, विजय सेल्स, ईजोन, संगीथा, हॉटस्पॉट मोबाइल्स और पूरवीका मोबाइल वर्ल्ड से खरीदे जा सकते हैं. यह फोन ब्लैक, सिल्वर और ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा. यह पांच इंच और साढ़े पांच इंचआकार का होगा.
क्या हैं खूबियां
– दमदार बैट्री, सिर्फ 15 मिनट चार्ज करनेपर 7 घंटे तक किया जा सकता है इस्तेमाल
– 12.3 मेगापिक्सल का कैमरा. कंपनी का दावा है कि 2.0 फोकललैंथ का यह कैमरा कम रोशनी में शानदार तस्वीरें ले सकता है. लेंस ब्लर का फीचर भी मौजूद
– एंड्रॉयड 7.1 नौगट ओएस पर चलेगा, अपडेट भी अपने आप होगा. गूगल डुओ भी फोन में पहले से इंस्टॉल मिलेगा
– पिक्सल के दोनों मॉडल्स में 1.6 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसरमौजूद, दोनों मॉडल्स आइफोन 7 की तरह सिंगल सिम फोन
– पिक्सल फोन 5 इंच और साढ़े पांच इंचकेसाइज में मौजूद, सिल्वर-ब्लैक के अलावे ब्लू रंग भी एक विकल्प, हालांकि ब्लू कलर अभी भारत में उपलब्ध नहीं
– गूगल ने खास हार्डवेयर 3-डी हेडसेट यानी वर्चुअल रिएलिटी किट लॉन्च किया है, स्मार्टफोन से वर्चुअल रिएलिटी यानी वीआर व्यू के लिए यह हेडसेट लगाया जा सकता है.
– पिक्सल में 5 इंच का डिस्प्ले और 1,920×1,080 का रेजोल्यूशन होगा,जबकिपिक्सल एसएल में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 2,560×1,440 का रेजोल्यूशन होगा
– स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट इस्तेमाल
– फोन के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेजकीसुविधा, इसके लिए ग्राहकों को अपनी फाइल या नी वीडियो को कंप्रेस करने की जरुरत नहीं होगी
– पहली बार गूगल ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों खुद बनाए हैं.