22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये है शियोमी Mi Note-2 की खासियत, आप भी जानकर रह जायेंगे दंग और कीमत…

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Note-2 लॉन्च किया है जो स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों को पसंद आ रहा है. स्मार्टफोन को 5.7 इंच की फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले और दोनों साइड 3D कर्व्ड ग्लास से लैस किया गया है. डिस्प्ले का यह लुक स्मार्टफोन को निखार रहा है और यह […]

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Note-2 लॉन्च किया है जो स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों को पसंद आ रहा है. स्मार्टफोन को 5.7 इंच की फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले और दोनों साइड 3D कर्व्ड ग्लास से लैस किया गया है. डिस्प्ले का यह लुक स्मार्टफोन को निखार रहा है और यह दिखने में सैमसंग के S7 edge स्मार्टफोन की तरह लग रहा है.

स्मार्टफोन के संबंध में शियोमी ने कहा है कि कंपनी ने फोन में फ्लैक्सिबल डिस्प्ले का उपयोग किया है, जो काफी खर्चिला है. कंपनी ने फोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया है. शाओमी ने एक नया वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Mi Vr भी लॉन्च किया है. इसके साथ कंपनी ने Mi Controller दिया गया है जो एक रिमोट की तरह लगता है.

तीन वैरिएंट

शियोमी ने मी नोट 2 स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में उतारा है

1. 4GB रैम + 64GB स्टोरेज

2. 6GB रैम + 128GB स्टोरेज

3. 6GB रैम + 128GB स्टोरेज (ग्लोबल वजर्न)

जानें कीमत

1. 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 27,627 रुपये

2. 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 32,652 रुपये

3. 6 जीबी ग्लोबल वर्जन की कीमत 3499 चीनी युआन यानी करीब 34,536 रुपये

ये हैं फीचर्स

1. मी नोट 2 को 2.35GHz स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर युक्त बनाया गया है.

2. हैंडसेट को पावर प्रदान करने के लिए 4070 mAh की बैटरी से लैस किया गया है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है

3. स्मार्टफोन में HiFi साउंड क्वालिटी, जीपीएस, एनएफसी और LTE जैसे फीचर्स ग्राहाकों को लुभाने के लिए काफी है.

4. फोन में 22.56 मेगापिक्सल का हाई रिजोल्यूशन रियर कैमरा है, जो सोनी आईएमएक्स318 एक्समोर आरएस सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और 4K रिजोल्यूशन से युक्त है.

5. सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए आईएमएक्स268 एक्समॉर आरएस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस स्मार्टफोन में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें