Coolpad के इस फोन में है सेल्फी फ्लैश, कीमत 10,999 रुपये
कूलपैड कंपनी ने भारत में नया स्मार्टफोन लांच किया है. कूलपैड नोट 5 के नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 है. बेहतरीन व स्टाइलिश लुक के साथ लांच हुए फोन में कई नये फीचर्स दिये गये हैं. 4 जीबी रैम वाले इस फोन की सबसे बड़ी खासियत सेल्फी फ्लैश है. सेल्फी पसंद […]
कूलपैड कंपनी ने भारत में नया स्मार्टफोन लांच किया है. कूलपैड नोट 5 के नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 है. बेहतरीन व स्टाइलिश लुक के साथ लांच हुए फोन में कई नये फीचर्स दिये गये हैं. 4 जीबी रैम वाले इस फोन की सबसे बड़ी खासियत सेल्फी फ्लैश है. सेल्फी पसंद वाले लोगों के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. अंधेरे में भी आप अच्छी सेल्फी खींच सकते हैं. वहीं रियर कैमरा 13 MP का है
#CoolpadNote5 Available Now: Get your hands on the beast with 4GB RAM, 13+8MP with Front Flash & more. Buy Now: https://t.co/7L4jHdcqF5 pic.twitter.com/sek7gIam5u
— Coolpad India (@CoolpadInd) October 18, 2016
फोन में 5.5 इंच डिस्पले के साथ आइपीएस कैपेसीटिव टचस्क्रीन है. इस स्मार्टफोन में 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. अमेजन की वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक इसकी बैटरी 4010 mAh की है.