लावा ने पेश किया ‘Lava Ivory Pop’ टैबलेट, कीमत 6299 रुपये

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने नया आइवरी पॉप टैबलेट पेश किया है. इसकी कीमत 6299 रुपये है. कंपनी के टैबलेट एवं आईटी उत्पाद प्रमुख रमन शर्मा ने एक बयान में कहा कि लावा टैबलेटों की हमारी श्रृंखला में आइवरी पॉप का जुड़ना हमारी अपने ग्राहकों को मूल्यवान तकनीक उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:23 PM

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने नया आइवरी पॉप टैबलेट पेश किया है. इसकी कीमत 6299 रुपये है. कंपनी के टैबलेट एवं आईटी उत्पाद प्रमुख रमन शर्मा ने एक बयान में कहा कि लावा टैबलेटों की हमारी श्रृंखला में आइवरी पॉप का जुड़ना हमारी अपने ग्राहकों को मूल्यवान तकनीक उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इसके अलावा यह हमारी टैबलेट श्रृंखला को मजबूत बनाता है.

फीचर्स
आइवरी पॉप में इंटेल का 1.0 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर है. यह सात इंच के एचडी डिस्प्ले, पांच मेगापिक्सल के पिछले कैमरे और 3.2 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है. इसकी रैम एक जीबी और आंतरिक मेमोरी 16 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 5.1 पर काम करता है.

Next Article

Exit mobile version