Loading election data...

Lenovo Phab 2 Plus आज होगा लॉन्च

मोबाइल और लैपटॉप बनाने वाली अग्रणी कंपनी लेनोवो आज अपना नया फोन फेब -2 प्लस लॉन्च कर रही है. इस फोन को कंपनी अमेजन के जरिय बेचेगी. इसके पहले कंपनी फेब-2 और फेब-2 प्रो लॉन्च कर चुकी है. यह फोन -2 का प्रीमियम वेरियंट फोन है. फीचर्स लेनोवो ने इस फोन की कीमत 20 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 2:21 PM
मोबाइल और लैपटॉप बनाने वाली अग्रणी कंपनी लेनोवो आज अपना नया फोन फेब -2 प्लस लॉन्च कर रही है. इस फोन को कंपनी अमेजन के जरिय बेचेगी. इसके पहले कंपनी फेब-2 और फेब-2 प्रो लॉन्च कर चुकी है. यह फोन -2 का प्रीमियम वेरियंट फोन है.
फीचर्स
लेनोवो ने इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये रखी है. इस फोन का डिस्प्ले 6.4 इंच का एचडी स्क्रीन है. इसमें कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है. इसमें 3GB रैम है और 32GB की मैमोरी है. जो 128GB तक एक्सपेंडेबल है. 13मेगापिक्सल का रेयर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बैटरी 4050 एमएएच का है साथ ही यह फोन 4G को भी सपोर्ट करेगा.

Next Article

Exit mobile version