14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्मार्टफोन में शामिल होंगी हिजाब, स्तनपान एवं योग वाली इमोजी

लंदन : स्मार्टफोन से संदेश भेेजने में लोग मौके से हिसाब से स्माइली अथवा दूसरी तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं और अब आने वाले समय में वे हिजाब पहने हुए महिला, स्तनपान कराती महिला तथा योग करते व्यक्ति वाली इमोजी भी उपयोग में ला सकते हैं.इमोजी के बारे में फैसला करने वाली संस्था […]

लंदन : स्मार्टफोन से संदेश भेेजने में लोग मौके से हिसाब से स्माइली अथवा दूसरी तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं और अब आने वाले समय में वे हिजाब पहने हुए महिला, स्तनपान कराती महिला तथा योग करते व्यक्ति वाली इमोजी भी उपयोग में ला सकते हैं.इमोजी के बारे में फैसला करने वाली संस्था ‘यूनीकोड’ ने नए संकेतोंं के बारे में तय किया है.

ये नये इमोजी अगले साल स्मार्टफोन के साथ जुड सकते हैं.समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार 51 नई इमोजी के आने के बाद स्मार्टफोन में मौजूद कुल 1,724 इमोजी हो जाएंगी.स्मार्टफोन में कार्टून वाली छोटी छवियां होती हैं जिनको इमोजी कहते हैं. इनका इस्तेमाल संदेश भेजने में किया जाता है ताकि शब्दों का कम से कम इस्तेमाल हो.अब जिन नई इमोजी को शामिल किया जा रहा है उनमें ‘हिजाब पहने हुए लडकी’, ‘स्तनपान कराती हुई महिला’ और योग करते व्यक्ति वाली तस्वीर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें