अब स्मार्टफोन में शामिल होंगी हिजाब, स्तनपान एवं योग वाली इमोजी

लंदन : स्मार्टफोन से संदेश भेेजने में लोग मौके से हिसाब से स्माइली अथवा दूसरी तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं और अब आने वाले समय में वे हिजाब पहने हुए महिला, स्तनपान कराती महिला तथा योग करते व्यक्ति वाली इमोजी भी उपयोग में ला सकते हैं.इमोजी के बारे में फैसला करने वाली संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 5:16 PM

लंदन : स्मार्टफोन से संदेश भेेजने में लोग मौके से हिसाब से स्माइली अथवा दूसरी तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं और अब आने वाले समय में वे हिजाब पहने हुए महिला, स्तनपान कराती महिला तथा योग करते व्यक्ति वाली इमोजी भी उपयोग में ला सकते हैं.इमोजी के बारे में फैसला करने वाली संस्था ‘यूनीकोड’ ने नए संकेतोंं के बारे में तय किया है.

ये नये इमोजी अगले साल स्मार्टफोन के साथ जुड सकते हैं.समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार 51 नई इमोजी के आने के बाद स्मार्टफोन में मौजूद कुल 1,724 इमोजी हो जाएंगी.स्मार्टफोन में कार्टून वाली छोटी छवियां होती हैं जिनको इमोजी कहते हैं. इनका इस्तेमाल संदेश भेजने में किया जाता है ताकि शब्दों का कम से कम इस्तेमाल हो.अब जिन नई इमोजी को शामिल किया जा रहा है उनमें ‘हिजाब पहने हुए लडकी’, ‘स्तनपान कराती हुई महिला’ और योग करते व्यक्ति वाली तस्वीर हैं.

Next Article

Exit mobile version