अब व्हाट्सएप पर भी वीडियो कालिंग की सुविधा

मैसेजिंग व कॉल सुविधा देने वाले मोबाइल एप व्हाट्सएप के जरिए अब वीडियो कालिंग भी की जा सकेगी. व्हाट्सएप ने आज यहां इसकी घोषणा की और कहा कि दुनिया भर में उसके एक अरब से अधिक उपयोक्ताओं के लिए यह सुविधा क्रमिक ढंग से उपलब्ध कराई जाएगी.कंपनी अपने इस नये फीचर के जरिए स्काइप, फेसटाइम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 4:56 PM
an image

मैसेजिंग व कॉल सुविधा देने वाले मोबाइल एप व्हाट्सएप के जरिए अब वीडियो कालिंग भी की जा सकेगी. व्हाट्सएप ने आज यहां इसकी घोषणा की और कहा कि दुनिया भर में उसके एक अरब से अधिक उपयोक्ताओं के लिए यह सुविधा क्रमिक ढंग से उपलब्ध कराई जाएगी.कंपनी अपने इस नये फीचर के जरिए स्काइप, फेसटाइम व गूगलडुओ जैसे मैसेजिंग प्लेटफार्म को प्रतिस्पर्धा दे सकेगी.

व्हाट्सएप के व्यापार प्रमुख नीरज अरोडा ने कहा,‘ हम इस पर कुछ समय से काम कर रहे थे और हमें खुशी है कि हम इसकी शुरुआत भारत से कर रहे हैं जो कि हमारा सबसे बडा बाजार है. वायस काल की तरह वीडियो काल की गुणवत्ता भी नेटवर्क की उपलब्धता व गुणवत्ता के हिसाब से गतिशील यानी परिवर्तन करने वाली होगी. ‘ उन्होंने कहा कि वायस काल व टैक्स्ट फीचर की तरह वीडियो काल में वह अपने उपयोक्ताओं की गोपनीयता बनाए रखेगी.
उल्लेखनीय है कि जून में व्हाट्सएप ने कहा था कि उसके प्लेटफार्म पर हर दिन 10 करोड से अधिक वायस काल की जा रही हैं. इस लिहाज से भारत हमारे लिए सबसे सक्रिय वायस कालिंग वाले देशों में से एक है. उल्लेखनीय है कि भारत व ब्राजील जैसे देशों में व्हाट्सएप लगभग सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप बन गया है. व्हाट्सएप का स्वामित्व इस समय फेसबुक के पास है. भारत में 16 करोड व्हाट्सएप उपयोक्ता हैं जहां इसका मुकाबला मुख्य रुप से हाइक, वाइबर व लाइन जैसे एप से है. वीडियो कालिंग फीचर के साथ व्हाट्सएप अब स्काइप व फेसटाइम से मुकाबला कर सकेगी.

Exit mobile version