लांच हुआ 6 जीबी रैम वन प्लस 3T, जानें क्या है खास

चाइनीज कंपनी वन प्लस ने भारत वन प्लस 3T लांच कर दिया है. 14 दिसबंर से अमेजन में इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी. दो वेरिएंट में लांच हुए इस स्मार्टफोन में 6 जीबी का रैम है. 64 जीबी व 128 जीबी के वेरिएंट वाले दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच हुए हैं. यह स्मार्टफोन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 3:58 PM

चाइनीज कंपनी वन प्लस ने भारत वन प्लस 3T लांच कर दिया है. 14 दिसबंर से अमेजन में इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी. दो वेरिएंट में लांच हुए इस स्मार्टफोन में 6 जीबी का रैम है. 64 जीबी व 128 जीबी के वेरिएंट वाले दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच हुए हैं. यह स्मार्टफोन में वन प्लस 3 का यह अपग्रेडेड वर्जन है. दोनों ही फोन कई अपग्रेडेड वर्जन के साथ लांच हुए है.

कैमरा

वन प्लस 3T में 16 MP का रियर कैमरा है. फोन में एलइडी फ्लैश की सुविधा है. कई अन्य फीचर्स इस फोन में उपलब्ध है. इनमें इमेज स्टेबलाइजेशन, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, ऑटो एचीडऐर जैसे नयी तकनीक शामिल है. वन प्लस 3T में 16 MP फ्रंट कैमरा है. इस लिहाज से देखा जाये तो सेल्फीपसंद वालों के लिए यह पहली पसंद साबित हो सकती है.

वनप्लस 3टी के 64जीबी संस्करण की कीमत 29,999 रुपये जबकि 128जीबी संस्करण की कीमत 34,999 रुपये होगी. कंपनी ने अपने ग्राहकों से मिली राय व सुझावों के आधार पर कुछ बदलाव करते हुए यह संस्करण पेश किया है.

वनप्लस के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा कि वनप्लस के भारत प्रमुख बाजार है और वह यहां अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है. इसके तहत जहां वह नये विशेष शोरुम खोल रही है वहीं बेंगलुरु में कंपनी का ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ अगले महीने से शुरू होगा. कंपनी ने मेक इन इंडिया के तहत भारत में हैंडसेट बनाने शुरू किए थे जिन्हें आपूर्ति श्रृंखला संबंधी दिक्कतों के चलते रोक दिया गया लेकिन अब अगले महीने से कंपनी इसे फिर शुरू करेगी.

Next Article

Exit mobile version