जियो को टक्कर देने के लिए Airtel ने 145 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल

नयी दिल्ली: रिलायंस जियो द्वारा अपनी मुफ्त सेवाओं की पेशकश को और विस्तार दिए जाने के बाद भारती एयरटेल ने आज दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. इसके तहत 4जी डेटा के साथ असीमित स्थानीय-एसटीडी कॉल की पेशकश की जाएगी.इसमें 145 रुपये का प्लान भी शामिल है. एयरटेल के 145 रुपये के प्लान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 3:41 PM

नयी दिल्ली: रिलायंस जियो द्वारा अपनी मुफ्त सेवाओं की पेशकश को और विस्तार दिए जाने के बाद भारती एयरटेल ने आज दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. इसके तहत 4जी डेटा के साथ असीमित स्थानीय-एसटीडी कॉल की पेशकश की जाएगी.इसमें 145 रुपये का प्लान भी शामिल है. एयरटेल के 145 रुपये के प्लान में 300 एमबी 4जी डेटा के साथ मुफ्त एयरटेल से एयरटेल स्थानीय-एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी. वहीं 345 रुपये के पैक के साथ देश में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त स्थानीय-एसटीडी कॉल के साथ एक जीबी 4जी डेटा मिलेगा.

दोनों प्लान की वैधता 28 दिन की होगी और यह देशभर के ग्राहकों को उपलब्ध होगी. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 4जी सेवा की शुरुआत के तीन महीने में ही 5.2 करोड ग्राहक बना लिए हैं. कंपनी ने हाल में मुफ्त घरेलू वॉइस कॉल और डेटा की सुविधा का विस्तार कर इसे 31 मार्च, 2017 कर दिया है. भारती एयरटेल के निदेशक (विपणन) अजय पुरी ने कहा कि यह कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए ‘नवोन्मेषी योजनाओं’ की पेशकश की एक और पहल है. इनमें उनके लिए ज्यादा फायदा है और वे इससे कंपनी के नेटवर्क का और अच्छा अनुभाव प्राप्त करेंगे

Next Article

Exit mobile version