Loading election data...

Reliance Jio ने भारत में लाया ”पोकेमोन गो”

नयी दिल्ली : दुनिया भर के युवाओं में खलबली मचा देने वाला मोबाइल गेम ‘पोकेमोन गो’ अब भारत में भी उपलब्ध है. मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए इस चर्चित गेम को पेश किया है.जियो के बयान में कहा गया है कि उसने इसके लिए पोकेमोन गो की पब्लिशर व डेवल्पर जापानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 7:35 PM

नयी दिल्ली : दुनिया भर के युवाओं में खलबली मचा देने वाला मोबाइल गेम ‘पोकेमोन गो’ अब भारत में भी उपलब्ध है. मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए इस चर्चित गेम को पेश किया है.जियो के बयान में कहा गया है कि उसने इसके लिए पोकेमोन गो की पब्लिशर व डेवल्पर जापानी कंपनी नियांटिक इंक से गठजोड किया है. ये दोनों कंपनियां मिलकर विशेषकर भारतीयों के लिए पोकेमोन गो को अधिक रोचक व विशिष्ट बनाने के लिए काम करेंगी.

इस गठजोड के तहत कल 14 दिंसबर को देश भर में रिलायंस डिजिटल स्टोर व कंपनी के सहयोगी स्टोर ‘पोकेस्टाप’ व ‘जिम्स’ के रुप में दिखाई देंगे.नियांटिक के सीईओ व संस्थापक जॉन हानके के अनुसार रिलायंस जियो के साथ भागीदारी में पोकेमोन गो को भारत में पेश करना बडी पहल है. बयान में कहा गया है कि जियो के सोशल मैसेजिंग एप जियोचैट पर पोकेमोन खेलने वालों के लिए एक विशेष पोकेमोन गो चैनल बनाया गया है. इस चैनल में विभिन्न प्रतियोगिताएं व टिप्स रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को देश भर में अपनी 4जी सेवा की औपचारिक शुरुआत की. कंपनी पहले तीन महीने में ही पांच करोड से अधिक ग्राहक हासिल कर चुकी है और इसकी सारी कॉल वे डेटा सेवाएं 31 मार्च 2017 तक नि:शुल्क हैं.पोकेमोन गो हाल ही के समय का सबसे चर्चित मोबाइल रीयल्टी गेम है जिसे दुनिया भर में 50 करोड से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है

Next Article

Exit mobile version