Whatsapp में आप इस तरह कर सकते हैं इंस्टेंट रनिंग इमेजेज फीचर्स को डाउनलोड

नयी दिल्ली : पॉपुलर मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने यूजर्स के लिए इसमें कई नये फीचर्स एड किये हैं. व्हाट्सएप्प में एड किये गये नये फीचर्स को डाउनलोड कर या फिर उसे अपडेट करके उसके यूजर्स वीडियो जूम और थर्ड पार्टी एप्प कंटेंट शेयरिंग जैसे ऑप्शंस भी चुन सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 1:29 PM

नयी दिल्ली : पॉपुलर मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने यूजर्स के लिए इसमें कई नये फीचर्स एड किये हैं. व्हाट्सएप्प में एड किये गये नये फीचर्स को डाउनलोड कर या फिर उसे अपडेट करके उसके यूजर्स वीडियो जूम और थर्ड पार्टी एप्प कंटेंट शेयरिंग जैसे ऑप्शंस भी चुन सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कई नये फीचर्स भी जोड़े हैं, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सएप्प में डॉक्यूमेंट फाइल भी शेयर कर सकते हैं. इस समय यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.

व्हाट्सएप्प के नये फीचर को ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

व्हाट्स एप्प के नये फीचर को उसके यूजर्स iOS में जाकर 2.12.14 वर्जन के साथ डाउनलोड कर सकते हैं. इस नये फीचर का इस्तेमाल iOS 6.0 या उससे अधिक वर्जन में भी किया जा सकता है. यूजर्स iOS एप्प स्टोर पर जाकर नये अपडेट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, एंड्रॉयड यूजर्स 2.12.493 पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस फीचर के अपडेट कर लेने के बाद यूजर्स अपने दोस्तों के साथ डॉक्यूमेंट फाइल भी शेयर कर सकते हैं.

GIF फाइल भी की जा सकती है शेयर

व्हाट्सएप्प के इस नये वर्जन में अब यूजर्स GIF इमेजेज को आसानी से शेयर करने के साथ उसे एडिट भी कर सकते हैं. यह फाइल उनके दोस्तों को इंस्टेंट रनिंग इमेजेज के रूप में एक वीडियो की तरह दिखाई देगा. व्हाट्सएप का यह वर्जन डाउनलोडव्हाट्सएप का आईफोन वर्जन 2.16.15 है. इसमें कई तरह के बदलाव के साथ एप्प स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version