दमदार बैटरी फीर्चस के साथ लांच हुआ Asus Zenfone Max 3, कीमत 12,999 से शुरू

नये साल आने से पहले आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का इरादा रख रहे हैं तो एक बार आसुस जेनफोन मैक्स के फीचर्स के बारे में जानकारी हासिल कर लें. आसुस की जेनफोन सीरीज में फिर से एक नया स्मार्टफोन लांच हुआ है. आसुस जेनफोन 3 मैक्स के नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोन में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 4:13 PM

नये साल आने से पहले आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का इरादा रख रहे हैं तो एक बार आसुस जेनफोन मैक्स के फीचर्स के बारे में जानकारी हासिल कर लें. आसुस की जेनफोन सीरीज में फिर से एक नया स्मार्टफोन लांच हुआ है. आसुस जेनफोन 3 मैक्स के नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोन में सबसे खास इसकी बैटरी की क्वालिटी है. 4100mAh की इस बैटरी में OTG केबल दिया गया है. बैटरी के साथ मैक्स डिवाइस दिया गया है. मैक्स डिवाइस के साथ यह केबल स्मार्टफोन के लिए पावर बैंक की तरह काम करेगा.

आसुस जेनफोन मैक्स 3 में जिन अन्य खासियतों की बात कही गयी है. वह है कि आप बैटरी को पांच मोड में रख सकते हैं. इन पांचों मोड में एक का चुनाव कर सकते हैं. आप बैटरी की मोड का चुनाव अपने यूज व चार्ज के हिसाब से कर सकतेहैं.
जेनफोन मैक्स 3 दो वेरिएंट में लांच हुआ है. 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले जेनफोन मैक्स 3 में 5.5 इंच स्क्रीन के साथ 16 एमपी का रियर कैमरा व 8 MP का फ्रंट कैमरा है. इस हिसाब से सेल्फी पसंद करने वालों के लिए यह पसंदीदा स्मार्टफोन साबित हो सकती है. 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है.
5.2 इंच स्क्रीन वाले दूसरे वेरिएंट के जेनफोन स्मार्टफोन में 13 MP का रियर कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस वेरिएंट के स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है. जेनफोन मैक्स 3 में फिंगर प्रिंट से अनलॉक करने की सुविधा दी गयी है. 0.3 सेकेंड से भी कम समय तक इस फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version