जानें, Lenevo K6 power में क्या है खास

लेनोवो कंपनी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द K6 power लांच करने वाली है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये हैं. K6 पावरमें 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा है. इस लिहाज से इसकी कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी मानी जा सकती है. फोन में 3 जीबी रैम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 10:49 AM

लेनोवो कंपनी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द K6 power लांच करने वाली है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये हैं. K6 पावरमें 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा है. इस लिहाज से इसकी कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी मानी जा सकती है. फोन में 3 जीबी रैम के अलावा 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

ई कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने इस फोन को इनलिस्ट किया है. हालांकि लांचिंग की तारीख अभी तक जारी नहीं की गयी है. लेनोवो की के सीरीज की मोबाइल पहले ही बाजार में धमाल मचा चुकी है. फोन में 4000 mAH की बैटरी दी गयी है. अन्य फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्टफोन की डिस्पले 5 MP की है.

Next Article

Exit mobile version