बेंगलुरु : यदि आप एप्पल आईफोन रखने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. ‘जी हां’ खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया से जुड़ते हुएएप्पलभी अब भारत में ही आईफोन बनाने की तैयारी जुट चुका है. कंपनी भारत के मार्केट के लिए बेंगलुरु में आईफोन बनाने का काम शुरू करने का प्लान बना रही है. बताया जा रहा है कि एप्पल के लिए आइएम यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर का काम करने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन ने बेंगुलुरु के इंडस्ट्रियल हब कहे जाने वाले पीन्या में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए फैसिलिटी सेंटर का काम शुरू कर चुका है. सूत्रों की माने तो अगले साल अप्रैल से यहां निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.
जल्द से जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस खबर को प्रकाशित किया है. कंपनी के शीर्ष सूत्रों के हवाले से अखबार ने छापा है कि एप्पल भारत में असेम्बलिंग ऑपरेशन को जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर काम कर रहा है. इसके बाद वह अगले साल के अंत तक पूरी तरह भारत में ही निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के कई सूत्रों ने जानकारी दी कि, बेंगुलुरु के बारे में इसे लेकर कंपनी गंभीरता से विचार कर रही है.
ऐसे होगो सस्ता आईफोन
कंपनी का मानना है कि स्थानीय स्तर पर आईफोन का निर्माण करके वह कीमतों के मुकाबले में दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकेगी. फिलहाल एप्पल को भारत में अपने उत्पाद बेचने के लिए 12.5 पर्सेंट की इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है. लोकल स्तर पर निर्माण शुरू करने पर कंपनी को यह टैक्स नहीं देना होगा और वह अपेक्षाकृत कम कीमत पर भारत में आईफोन बेचने का अपना सपना पूरा कर सकेगी.