जल्द आपके हाथ में होगा Lenovo- P2, बैटरी ऊ ला ला… पढें, स्मार्टफोन में क्या है और खास
मुंबई : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनेवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लेनेवो- P2 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन की सबसे बड़ी खासियत उसकी बैट्ररी लाइफ होगी. सोमवार को लेनेवो इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस स्मार्टफोन के संबंध में जानकारी दी. कंपनी ने […]
मुंबई : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनेवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लेनेवो- P2 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन की सबसे बड़ी खासियत उसकी बैट्ररी लाइफ होगी. सोमवार को लेनेवो इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस स्मार्टफोन के संबंध में जानकारी दी.
कंपनी ने अपने ट्विट्र वॉल पर लिखा कि फोन की कम बैटरी से हैं परेशान? बिना डरे लेनेवो P2 के साथ लॉन्ग लास्टिंग सफर तय करें…. #LenovoP2 #Powerhouse coming soon.
पढें क्या है स्मार्टफोन की खासियत
1. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन 5,100 mAh की बैटरी से लैस होगी. जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इतना ही नहीं फोन के फ्रंट में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है.
2. फोन 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले से लैस है.
3. लेनेवो P2 में 4GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है.
4. फोन में 64 जीबी का स्पेस दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए एक्सपेंड करने की सुविधा होगी.
5. लेनेवो का यह फोन 4G सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड मार्शमेलो पर रनिंग है.
6. कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रेंट फेसिंग कैमरा है.