4 जीबी रैम व दमदार बैटरी के साथ भारत में लांच होगा लेनोवो P2, जानें क्या है खास

स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो जल्द ही भारत में लेनोवो पी -2 की लांचिंग करेगी. 4 जीबी रैम वाला यह स्मार्टफोन में 5100 mAh बैटरी के साथ लांच होगा. बता दें कि लेनोवो कंपनी की K6 व K6 पावर पहले से ही बाजार में ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. कंपनी की आधिकारिक ट्वीटर में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:25 PM

स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो जल्द ही भारत में लेनोवो पी -2 की लांचिंग करेगी. 4 जीबी रैम वाला यह स्मार्टफोन में 5100 mAh बैटरी के साथ लांच होगा. बता दें कि लेनोवो कंपनी की K6 व K6 पावर पहले से ही बाजार में ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. कंपनी की आधिकारिक ट्वीटर में कहा गया है ‘यह आपके साथ कितनी बार हुआ है जब बीच यात्रा के दौरान आपकी बैटरी लो हो गयी है. लेनोवो P2 के साथ आप निडर होकर यात्रा करें. पावर हाउस जल्द आ रहा है’ कंपनी के प्रचार से स्पष्ट है कि बैटरी की क्वालिटी जबर्दस्त है.

https://t.co/rvL85FC8c4

5.5 इंच वाले स्क्रीन एफएचडी सुपर एमलोड डिस्पले की डिजाइन लेनोवो बाइव के डिजायन से मिलती जुलती है. गोल्ड और ग्रे दो वेरिएंट में लांच हुए इस फोन की मैमोरी माइक्रोएसडी के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. अनुमान है कि इसकी कीमत 20,000 से कम होगी.

Next Article

Exit mobile version