फ्लिपकार्ट में तीन दिनों के लिए ”सैमसंग डेज ”, सैमसंग कंपनी के प्रोडक्ट में छूट

ई कामर्स कंपनी फिल्पकार्ट की वेबसाइट में सैमसंग कंपनी ने तीन दिनों के लिए भारी छूट की घोषणा की गयी है. 5 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में कंपनी ने कई प्रोडक्ट में छूट की घोषणा की गयी है. सैमसंग स्मार्टफोन सैमसंग ऑन 8 में 1500 रुपये की छूट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 5:14 PM

ई कामर्स कंपनी फिल्पकार्ट की वेबसाइट में सैमसंग कंपनी ने तीन दिनों के लिए भारी छूट की घोषणा की गयी है. 5 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में कंपनी ने कई प्रोडक्ट में छूट की घोषणा की गयी है.


सैमसंग स्मार्टफोन

सैमसंग ऑन 8 में 1500 रुपये की छूट की घोषणा की गयी है . सैमसंग ऑन 8 को आप 14,400 रुपये में खरीद सकते हैं. सैेमसंग गैलक्सी जे -5 में भी 2300 रुपये की छूट दी गयी है. अब सैमसंग गैलेक्सी जे -5 मात्र 10,990 रुपये में उपलब्ध होगा. तीनों तक चल रहे इस ऑफर में सैमसंग के कुल 39 प्रोडक्ट में ऑफर दी गयी है. सैमसंग ऑन 9 नेक्सट में 1,590 रुपये की छूट देने की बात कही गयी है.

सैमसंग की टीवी में भी छूट
सैमसंग की टीवी की कीमतों में भी छूट दी गयी है. सैमसंग 101 सेमी एलईडी स्क्रीन की कीमत 47,000 से कम करके 36,490 रुपये कर दी गयी है. जिन अन्य प्रोडक्ट में छूट की बात कही गयी है. उनमें माइक्रोवेब ओवेन

Next Article

Exit mobile version