जल्द लांच होगा Lenevo P2, जानें क्या है खास
लेनोवो कंपनी एक के बाद एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच कर रही है. इस बार 11 जनवरी को लेनोवो P2 स्मार्टफोन की लांचिग करेगी. ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसे अपने वेबसाइट में इनलिस्ट कर दिया है. समझा जा रहा है कि इसकी बैटरी दमदार होगी. कंपनी ने इसकी लांचिग से पहले प्रचार में […]
लेनोवो कंपनी एक के बाद एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच कर रही है. इस बार 11 जनवरी को लेनोवो P2 स्मार्टफोन की लांचिग करेगी. ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसे अपने वेबसाइट में इनलिस्ट कर दिया है. समझा जा रहा है कि इसकी बैटरी दमदार होगी.
With 3 days to go, are you ready to hold the power? Lenovo P2- the #Powerhouse is coming to keep you going.
Unveiling on 11th Jan, 12:30pm pic.twitter.com/JP35JbHwcd— Lenovo India (@Lenovo_in) January 8, 2017
कंपनी ने इसकी लांचिग से पहले प्रचार में इसके तीन फीचर्स का विशेष रूप से उल्लेख किया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी काफी दमदार है. लेनोवो के इस फोन का डिस्पले काफी शार्प है वहीं प्रोसेसर भी अल्ट्राफास्ट है. बाकी फीचर्स की जानकारी इसके लांचिग के बाद दी जायेगी.