29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल बाजार में हलचल मचाने आया शियोमी का रेडमी नोट-4

मुंबई : रेडमी नोट 3 की सफलता के बाद चाइनीज कंपनी शियोमी ने रेडमी नोट-4 पेश किया है जिसका इंतजार भारत में मोबाइल प्रेमी बहुत दिन से कर रहे थे. ग्राहक इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके पहले कंपनी रेडमी नोट-3 और रेडमी-3 एस प्राइम पेश कर चुकी है. भारत में […]

मुंबई : रेडमी नोट 3 की सफलता के बाद चाइनीज कंपनी शियोमी ने रेडमी नोट-4 पेश किया है जिसका इंतजार भारत में मोबाइल प्रेमी बहुत दिन से कर रहे थे. ग्राहक इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके पहले कंपनी रेडमी नोट-3 और रेडमी-3 एस प्राइम पेश कर चुकी है. भारत में रेडमी सीरीज के फोन फ्लैश सेल में बेचे जा रहे हैं.

दो अलग-अलग वेरिएंट वाले रेडमी नोट-4 स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपये और 11999 रुपये रखी गई हैं जो आम लोगों की पहुंच में है. कंपनी इसे तीन शानदार शेड्स गोल्ड, डॉर्क ग्रे और ब्लैक में रेडमी नोट-4 को पेश किया है. क्या है फीचर्स…

ये हैं शियोमीनोट-4 के फीचर्स

1. रेडमी नोट-4 में डेका-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स- 20 एसओसी प्रोसेसर होगा जिसे कंपैटिबल करने के लिए कंपनी 2 जीबी और 3 जीबी का रैम मुहैया करायेगी.

2. स्मार्टफोन की स्टोरेज 16 जीबी की होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढाया जा सकता है.

3. शियोमी रेडमी नोट-4 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिसप्ले दी गई है जिसका रिजोलूशन 1080X1920 का है.

4. स्मार्टफोन की स्क्रीन में 401 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी है.

5. शियोमी नोट 4 एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा.

6. स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है.

7. गोल्ड, ग्रे और सिलवर कलर में शाओमी नोट-4 ग्राहकों को मिलेगा.

बात करें सेल्फी की

1. शियोमी रेडमी नोट-4 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस है. स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

अन्य जानकारी

1. कंनेक्टिविटी के तौर पर स्मार्टफोन में 3-जी, 4-जी और विओएलटी है. स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीएस जैसी सुविधाएं हैं जो प्राय सभी फोन में आजकल पाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें