शाओमी रेडमी नोट 4 की ये पांच खासियत, जो आपको खरीदने के लिए कर देगी मजबूर

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में गहरी पैठ जमाने वाली स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने रेडमी नोट 4′ लॉन्च किया है. पिछले साल कंपनी ने शाओमी ‘रेडमी नोट 3’ लॉन्च किया था . रेडमी नोट 3 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक था. शाओमी ‘रेडमी नोट 4, नोट 3 का अपग्रेडेड वर्जन है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 9:37 AM
an image

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में गहरी पैठ जमाने वाली स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने रेडमी नोट 4′ लॉन्च किया है. पिछले साल कंपनी ने शाओमी ‘रेडमी नोट 3’ लॉन्च किया था . रेडमी नोट 3 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक था. शाओमी ‘रेडमी नोट 4, नोट 3 का अपग्रेडेड वर्जन है. फ्लिपकार्ट में आज 23 जनवरी से इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी. हम आपको ‘रेडमी नोट 4’ खरीदने की पांच वजह बता रहे हैं.

1.रेडमी नोट 4, शाओमी रेडमी नोट 3 का अपग्रेडड वर्जन है. यह बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में शामिल रह चुका है. आज जब लोग कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन की तलाश करते हैं तो उनके लिए रेडमी नोट 4 सबसे सही विकल्प है.

2. भारतीय बाजारों के लिए दो वेरिएंट में यह फोन लांच हुआ है. 3 जीबी रैम वाले रेडमी नोट 4 की कीमत 10,999 है. तीन जीबी रैम वाले फोन में 32 जीबी इंटरनल मैमोरी है. 4 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये हैं.

3. लुक व डिजायन की हिसाब से देखा जाये तो यूजर्स को दोनों ही स्मार्टफोन तुरंत भा जायेंगे. हालांकि इसका लुक रेडमी नोट 3 से मिलता जुलता हैलेकिन इसकी बॉडी मेटल की है. इस बॉडी के कारण यह मजबूत होने का एहसास देता है. रेडमी नोट 4, नोट 3 की तुलना में पतला है.

4.रेडमी नोट 4 में13 MP का रियर कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है. रेडमी नोट 4 कैमरा डिपार्टमेंट भी रेडमी नोट 3 का अपग्रेडड वर्जन है.

5. शाओमी रेडमी नोट 4 की बैटरी 4100 mAh बैटरी है. रेडमी नोट की तुलना में इसकी बैटरी 20 प्रतिशत ज्यादा दमदार है.

Exit mobile version