गैजेट बाजार में हर रोज नये फोन लांच होते हैं ऐसे में ग्राहकों के बीच इस बात को लेकर हमेशा भ्रम रहता है कि वे किस स्मार्टफोन को खरीदे. फिलहाल बाजार में लेनोवो और रेडमी के फोन की धूम है लेकिन Swipe Elite ने 6,999 रुपये में एक स्मार्टफोन को लांच किया है. अपने बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक लुक की वजह से बाजार में इसकी काफी चर्चा है. फोन ई कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में इनलिस्ट की जा चुकी है.
1.फीचर्स की बात करे तो 2 जीबी का रैम दिया गया है. इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
2. जहां तक बात कैमरा क्वालिटी की है तो रियर कैमरा 8MP का है वहीं फ्रंट कैमरा 5 MP का है.स्वाइप इलाइट पावर डिस्पले 5 .5 इंच का है.
3. कंपनी ने बैटरी को लेकर दावा किया है. कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली है. एक बार चार्ज होने पर 48 घंटे तक इसकी बैटरी चलायी जा सकती है.