फ्लिपकार्ट में एक बार फिर लेनोवो के-6 पॉवर का लगेगा सेल, जानें कब से

नयी दिल्ली : लेनोवो के-6 पॉवर के 4जीबी वेरियंट को पिछले दिनों ही भारत में पेश किया गया है. कुछ दिन पहले ही इस फोन की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की गई थी लेकिन कुछ देर में ही यह फोन सेल आउट हो गया और बहुत से लोग इस फोन को खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 5:09 PM

नयी दिल्ली : लेनोवो के-6 पॉवर के 4जीबी वेरियंट को पिछले दिनों ही भारत में पेश किया गया है. कुछ दिन पहले ही इस फोन की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की गई थी लेकिन कुछ देर में ही यह फोन सेल आउट हो गया और बहुत से लोग इस फोन को खरीदने से चूक गए. इस फोन को नहीं खरीद पाने वाले लोगों के लिए फ्लिपकार्ट एक बार फिर सेवा लेकर आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर 7 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

आइए नजर डालते हैं आखिर क्यों इस फोन की है इतनी डिमांड…

1. लेनोवो के-6 पॉवर की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. कंपनी ने इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी है.

2. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है जो एक IPS पैनल है.

3. फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है.

4. ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी फोन में मौजूद है.

5. फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.

अब कैमरे पर चर्चा

1. स्मार्टफ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.

2. स्मार्टफ़ोन में एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी लेने का मजा उठा सकेंगे. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है.

अन्य बातें

1. फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इतना ही नहीं फोन को वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS से भी लैस किया गया है.

2. लेनोवो K6 पॉवर के 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है.

Next Article

Exit mobile version