मोबाइल की बैटरी क्वालिटी से हैं परेशान तो जानें ZTE ब्लेड A2 प्लस में क्या है फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ब्लेड A2 प्लस लांच किया है. ZTE ब्लेड की कीमत 11,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की सबसे खासियत इसकी बैटरी है. फोन में 5000 mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग फीचर की सुविधा देती है. इस फोन से आप दूसरे स्मार्टफोन की बैटरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 11:19 AM

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ब्लेड A2 प्लस लांच किया है. ZTE ब्लेड की कीमत 11,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की सबसे खासियत इसकी बैटरी है. फोन में 5000 mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग फीचर की सुविधा देती है. इस फोन से आप दूसरे स्मार्टफोन की बैटरी भी चार्ज कर सकते हैं. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था है इस सुविधा के तहत एक घंटे के अंदर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी फुल चार्ज कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक 980 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 66 घंटे तक के टॉक टाइम का दावा किया गया है. बैटरी के अलावा कई खास फीचर्स आपको देख जायेंगे.यह फोन फ्लिपकार्ट पर छह फरवरी से आपके लिए उपलब्ध होगा, जहां से इसे आप खरीद सकते हैं.

1.फोन में 4 जीबी रैम की सुविधा है. इंटरनल मैमोरी की बात करें तो 32 जीबी की मैमोरी दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है. फोन फ्लिपकार्ट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
2. फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है. कैमरा की बात करे तो 13 MP प्राइमरी कैमरा है वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा है. इस लिहाज से देखा जाये तो सेल्फी पसंद लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. कम लाइट में भी अच्छी तसवीर खींची जा सकती है. सेल्फी कैमरा के साथ एक फ्लैश की भी सुविधा है.
3.सुरक्षा के लिहाज से देखा जाये तो फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो फोन के पिछले हिस्से पर रियर कैमरे के नीचे मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version