कूलपैड के इस फोन में क्या है खास, कीमत 13,999 रुपये

कूलपैड कंपनी ने कूल वन नाम से नया स्मार्टफोन लांच किया है. ई कामर्स वेबसाइट अमेजन में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. फोन की कीमत 13,999 रुपये है. इस कीमत के रेंज में अन्य फोन के मुकाबले कूल वन मे कई अच्छे फीचर्स दिये है. क्लासिक लुक और सिल्वर कलर के साथ आये इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 10:46 AM

कूलपैड कंपनी ने कूल वन नाम से नया स्मार्टफोन लांच किया है. ई कामर्स वेबसाइट अमेजन में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. फोन की कीमत 13,999 रुपये है. इस कीमत के रेंज में अन्य फोन के मुकाबले कूल वन मे कई अच्छे फीचर्स दिये है. क्लासिक लुक और सिल्वर कलर के साथ आये इस फोन का स्क्रीन 5.5 इंच है. आइये जानते है कूलपैड के कूल वन में क्या है खास

1. फोन में 13 MP का ड्यूल कैमरा है. कैमरा के अतिरिक्त फीचर्स की बात करे तो, ड्यूल कैमरा टेक्नोलॉजी है जो आपको ब्लैक एंड व्हाइट के साथ-साथ कलर इमेज कैप्चर करने में भी मदद करती है. रात में कम लाइट में भी इस टेक्नोलॉजी के सहारे आप अच्छे पिक्चर खींच सकते हैं

2. फोन में 4000 mAh लिथीयम-पॉलिमर बैटरी की सुविधा है जो घंटों तक आपका साथ देगी. कंपनी के मुताबिक बैटरी 12 घंटे तक चलेगी. वहीं इसका स्टैंडबाय टाइम 450 घंटे है.

3. कूलपैड के इस फोन में 4 जीबी का रैम की सुविधा है . वहीं 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी है. अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो यह आपके लिए पसंदीदा फोन साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version