Flipkart ने लगाया ब्लॉकबस्टर सेल, शुक्रवार को लेनोवो और रेडमी के 13 फोन की बिक्री

फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को ब्लॉकबस्टर सेल की घोषणा की है. फ्लिपकार्ट ने 13 स्मार्टफोन को अपने वेबसाइट में इनलिस्ट किया है. सेल में रेडमी व लोनेवो के ज्यादातर फोन है. सबसे खास बात यह कि कई स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गयी है. बाजार में इन दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा डिमांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 9:09 AM
an image

फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को ब्लॉकबस्टर सेल की घोषणा की है. फ्लिपकार्ट ने 13 स्मार्टफोन को अपने वेबसाइट में इनलिस्ट किया है. सेल में रेडमी व लोनेवो के ज्यादातर फोन है. सबसे खास बात यह कि कई स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गयी है. बाजार में इन दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा डिमांड है. अगर आप दस हजार की कीमत के अंदर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट का यह स्पेशल सेल आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है.


1. Redmi 3S (Gold, 16 GB) : रेडमी 3S फोन का रैम 2 जीबी का है. फोन का इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है. 5 इंच डिस्पले के साथ 13 MP का रियर कैमरा है. वहीं 5 MP का फ्रंट कैमरा है. 4100 mAh की बैटरी है. फोन का कीमत 6,999 है.

2. Lenovo K6 Power (Gold, 32 GB) : फोन की कीमत 9,999 रुपये है. 3 जीबी रैम के साथ , 5 इंच का डिस्पले दिया गया है. फोन में 13 MP का प्राइमरी कैमरा है. वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी है.

3.Lenovo K6 Power (Gold, 32 GB): 4 जीबी रैम फोन की कीमत 10,999 रुपये है. 13 MP रियर कैमरा व 8 MP का फ्रंट कैमरा है.

4.Redmi 3S Prime (Gold, 32 GB) : रेडमी 3 S प्राइम फोन की कीमत 8,999 रुपये है. 3 जीबी रैम के साथ 13 MP का रियर कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया. बैटरी अन्य फोन के मुकाबले दमदार है. 4100 mAh की बैटरी दी गयी है.

5.Redmi 3S (Dark Grey, 16 GB)
: रेडमी के डार्क ग्रे वेरिएंट के फोन की कीमत 6,999 रुपये है. फोन में 2 जीबी रैम है और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है. कैमरा क्वालिटी की बात करते तो 13 MP का रियर कैमरा है और 5 MP का फ्रंट कैमरा है. वहीं बैटरी 4100 mAh की है.

6. Redmi 3S Prime (Dark Grey, 32 GB) : 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी. 5 इंच डिस्पले व 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी कैमरा 8 MP का है.

Exit mobile version