अगर बैटरी से हैं परेशान तो जानें ZTE Blade A2 Plus के फीचर्स

ZTE Blade A2 Plus में 4 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. डिस्पले 5.5 इंच का है. कैमरा क्वालिटी की बात करे तो 13 MP का प्राइमरी कैमरा है वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एलमुनियम मेटल से क्राफ्टेड फोन का लुक फ्रेश व कुल है.फोन की कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 11:23 AM

ZTE Blade A2 Plus में 4 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. डिस्पले 5.5 इंच का है. कैमरा क्वालिटी की बात करे तो 13 MP का प्राइमरी कैमरा है वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एलमुनियम मेटल से क्राफ्टेड फोन का लुक फ्रेश व कुल है.फोन की कीमत 11,999 रुपये है.

1. अगर फोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो स्मार्टफोन का बैटरी दमदार है. 5000 mAh की बैटरी दी गयी है. आमतौर पर इस रेंज के फोन में 4000 mAh की बैटरी दी जाती है. फोन में फाल्ट चार्जिंग की सुविधा है.
2. फोन में कैमरा क्वालिटी का बात करे तो ZTE Blade A2 Plus में 13 MP का रियर कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा है.
3.यह फ़ोन गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Next Article

Exit mobile version