आज 12 बजे से 4 जीबी वाले Lenevo K6 पावर की बिक्री शुरू
आज फ्लिपकार्ट में 12 बजे लेनोवो कंपनी की K6 पावर की बिक्री शुरू हो जायेगी. 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम के वेरिएंट वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये व 10,999 रुपये रखी गयी है. ध्यान देने वाली बात यह है कि आज से लेनोवोK6 पावर4 जीबी रैम के साथ भी बिक्री के […]
आज फ्लिपकार्ट में 12 बजे लेनोवो कंपनी की K6 पावर की बिक्री शुरू हो जायेगी. 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम के वेरिएंट वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये व 10,999 रुपये रखी गयी है. ध्यान देने वाली बात यह है कि आज से लेनोवोK6 पावर4 जीबी रैम के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.तीन प्रिमीयम कलर्स गोल्ड , ग्रे व सिल्वर में उपलब्ध यह फोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहले से ही काफी लोकप्रिय है.
1.K6 पावर की बैटरी 4000 mAh है. कंपनी की वेबसाइट में दर्ज जानकारी की मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने पर दो दिनों तक यह बैटरी चल सकती है. यह फोन 5 इंच के फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले से लैस है.इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
2.एलईडी फ्लैश के साथ सोनी आईएमएक्स 258 सेंसर वाला 13 मेगापक्सिल का रियर कैमरा है. सेल्फी कैमरा 8 MP का है. सेल्फी लेते वक्त फ्लैश स्क्रीन की सुविधा है.फिंगरप्रिंट सेंसर से सेल्फी ले सकते हैं.
3. फोन 2G/3G/4G तीनों नेटवर्क में काम करती है. अगर आप इस कीमत के रेंज में अन्य फोन देखें तो लेनोवो का K6 पावर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.