Honor 6X स्मार्टफोन में है खास फीचर्स , कीमत 12,999 रुपये
ई कामर्स वेबसाइट अमेजन ने Honor 6X को इनलिस्ट किया है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है. फोन में सबसे खास फीचर्स इसकी कैमरा क्वालिटी है. प्राइमरी कैमरा 12 MP + 2MP का है. इसके साथ ऑटो फोकस कैमरा की सुविधा है और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.... 1. बैटरी 3340 mAh की […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 10, 2017 10:42 AM
ई कामर्स वेबसाइट अमेजन ने Honor 6X को इनलिस्ट किया है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है. फोन में सबसे खास फीचर्स इसकी कैमरा क्वालिटी है. प्राइमरी कैमरा 12 MP + 2MP का है. इसके साथ ऑटो फोकस कैमरा की सुविधा है और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
...
1. बैटरी 3340 mAh की है. 23 घंटे तक बैटरी की टॉक टाइम है, वहीं 650 घंटे स्टैंडबाय टाइम है.
2.फोन में 3 जीबी का रैम व 32 जीबी का इंटरनल मैमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
3. Honor 6X फोन का स्क्रीन 5 इंच का है. जहां तक बात लुक और डिजायन की है तो स्टाइलिश लुक के साथ यूजर्स को क्लासिक होने का अहसास देती है.
ये भी पढ़ें...
January 14, 2026 9:24 AM
January 13, 2026 7:27 PM
January 13, 2026 4:22 PM
January 13, 2026 2:48 PM
January 12, 2026 2:33 PM
January 12, 2026 10:16 PM
January 10, 2026 5:30 PM
January 10, 2026 4:10 PM
January 10, 2026 12:02 PM
January 9, 2026 2:49 PM
