रेडमी नोट -4 अब ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है. कल बुधवार को 12 बजे दिन से इस फोन की फ्लैशसेल फ्लिपकार्ट में शुरू होगी.बहुचर्चित फोन रेडमी नोट -4 स्मार्टफोन बाजार में पहले से ही लोकप्रिय है. सबसे खास बात इसकी बैटरी 41,00 mAh की है, जो इस कीमत के रेंज में सबसे ज्यादा पावर की बैटरी है.
1. रेडमी नोट 4 ( 3 जीबी रैम): रेडमी नोट 4 गोल्ड 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है.इसकी कीमत 10,999 रुपये है. माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. 13MP रियर कैमरा के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. अन्य फीचर्स की बात करे तो बैटरी 4100 mAh है. इस कीमत के रेंज में सामन्यत: दमदार बैटरी क्वलालिटी नहीं पायी जाती है.