गजब ! शियोमी ने अमेजन पर महज चार मिनट में रेडमी के 2.5 लाख से अधिक हैंडसेट
चेन्नई : आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चार मिनट में कोई इतना अधिक कारोबार भी कर सकता है? लेकिन यह सच्चाई है कि चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियोमी ने महज चार मिनट में ही अपने उत्पाद रेडमी के करीब 2.5 लाख हैंडसेट बेच डाले. जी हां, चीन की इस कंपनी ने […]
चेन्नई : आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चार मिनट में कोई इतना अधिक कारोबार भी कर सकता है? लेकिन यह सच्चाई है कि चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियोमी ने महज चार मिनट में ही अपने उत्पाद रेडमी के करीब 2.5 लाख हैंडसेट बेच डाले. जी हां, चीन की इस कंपनी ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ मिलकर मोबाइल बाजार में एक कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया है.
इस बात की घोषणा करते हुए चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियोमी ने कहा है कि उसने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के जरिये अपने नये मॉडल रेडमी 4ए की 2.50 लाख हैंडसेट को महज चार मिनट में बेच दिये. शियोमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि चार मिनट में 2,50,000 से अधिक हैंडसेट बिक गये. उन्होंने कहा कि रेडमी4ए : 2,50,000 से अधिक हैंडसेट चार मिनट में बिके. अमेजन पर प्रति मिनट 50 लाख हिट हुए. इसका जवाब देते हुए नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि शियोमी का भविष्य चीन के बजाये भारत में अधिक सुरक्षित है. 4जी से लैस रेडमी 4ए सकी कीमत 5,999 रुपये है.