18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में माइक्रोमैक्स की इंट्री, 128 जीबी मेमोरी और बहुत कुछ

नयी दिल्ली : घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में उतर गई है. कंपनी ने 4जी स्मार्टफोन ड्यूल 5 पेश किया है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. कंपनी 2017-18 में कारोबार में 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है. माइक्रोमैक्स इन्फार्मेटिक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने ड्यूल 5 को पेश किए […]

नयी दिल्ली : घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में उतर गई है. कंपनी ने 4जी स्मार्टफोन ड्यूल 5 पेश किया है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. कंपनी 2017-18 में कारोबार में 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है.

माइक्रोमैक्स इन्फार्मेटिक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने ड्यूल 5 को पेश किए जाने के मौके पर कहा, हम 20,000 रुपये से अधिक के प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में एक महत्वपूर्ण खिलाडी बनना चाहते हैं. माइक्रोमैक्स के सभी फोन 4जी आधारित होंगे. हम 2017-18 में अपने कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत की बढोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.

इस नए स्मार्टफोन में 13 एमपी का रीयर कैमरा (सोनी सेंसर्स के साथ) तथा 13 एमपी का फ्रंट कैमरा होगा. ड्यूल 5 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया गया है. शर्मा ने कहा कि देश के प्रीमियम ग्राहकों के सामने भारत में बने उपकरण खरीदने का विकल्प होगा। हमारे अन्य फोन की तरह ड्यूल 5 भी भारत में बना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें