जियो समर सरप्राइज ऑफर : अगर आपको पाना है अनलिमिटेड डाटा, तो लेना होगा 999 रुपये का पैक

नयी दिल्ली : अगर आप जियो प्राइम मेंबर उपभोक्ता हैं, तो आपको कंपनी के समर सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने के लिए मुफ्त में सेवाएं दी जायेंगी, लेकिन आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि यदि आपको जियो का अनलिमटेड डाटा का उपयोग करना है, तो आपका काम 303 और 499 रुपये वाले प्लान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 2:26 PM

नयी दिल्ली : अगर आप जियो प्राइम मेंबर उपभोक्ता हैं, तो आपको कंपनी के समर सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने के लिए मुफ्त में सेवाएं दी जायेंगी, लेकिन आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि यदि आपको जियो का अनलिमटेड डाटा का उपयोग करना है, तो आपका काम 303 और 499 रुपये वाले प्लान से नहीं चलेगा. कंपनी की ओर से पेश किये गये 303 और 499 रुपये वाले प्लान में इंटरनेट डाटा के उपयोग की सीमा तय कर दी गयी है. अनलिमिटेड डाटा पाने के लिए आपको 999 रुपये या इससे अधिक वाले प्लान का उपयोग करना होगा.

कंपनी के सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अगर आप 999 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं, तो कंपनी आपको जियो समर सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने के लिए 100जीबी 4जी डेटा उपलब्ध करायेगी. इसके साथ ही, कंपनी आपको अनलिमिटेड फ्री कॉल्स, रोमिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो एप्स के लिए सब्सक्रिप्शन भी देगी.

इसमें आप एक दिन में कितना भी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, अप्रैल से जून के बीच आप केवल 100जीबी डाटा का ही उपयोग कर पायेंगे. तीन महीने की फ्री सेवा खत्म होने के बाद ग्राहकों को 999 रुपये के पैक में 4जी डेटा रिचार्ज प्लान के मुताबिक दिया जायेगा.

हालांकि, ग्राहकों को यह जानना भी जरूरी है कि अगर आप अप्रैल से जून के दौरान 100जीबी डाटा को इस्तेमाल करके खत्म कर देते हैं, तो आपको 128केबीपीएस की स्पीड के साथ समझौता करना होगा. इसके बावजूद आप हाई स्पीड चाहेंगे, तो आपको एक बूस्टर पैक खरीदना होगा. यह बूस्टर पैक कंपनी की ओर से 11 रुपये में 0.1जीबी, 51 रुपये में 1जीबी, 91 रुपये में 2जीबी, 201 रुपये में 5जीबी और 301 रुपये में 10जीबी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version