Honor 6X में ये हैं फीचर्स,कीमत 13,999 रुपये
ई कामर्स वेबसाइट अमेजन ने Honor 6X का सेल शुरू किया है. Honor 6X के फोन में कई ऐसे फीचर्स है जो आपको पसंद आयेगी. इसकी कीमत 13,999 रुपये है. फोन में 5.5 इंच का स्क्रीन है. एक बार चार्ज करने पर 2 दिनों से ज्यादा तक बैटरी चल सकती है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर […]
ई कामर्स वेबसाइट अमेजन ने Honor 6X का सेल शुरू किया है. Honor 6X के फोन में कई ऐसे फीचर्स है जो आपको पसंद आयेगी. इसकी कीमत 13,999 रुपये है. फोन में 5.5 इंच का स्क्रीन है. एक बार चार्ज करने पर 2 दिनों से ज्यादा तक बैटरी चल सकती है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है. आइये जानते हैं फोन में क्या -क्या खास फीचर्स है.
क्या है खासियत
1. फोन में 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है. जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक की जा सकती है. Honor के इस फोन में 3 जीबी की रैम है.
2. अन्य फीचर्स की बात करें तो 12+2 MP कैमरा का रियर कैमरा है . वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा है.
3. फोन की बैटरी 3340 mAh की है. फोन का वजन 165 ग्राम है.