एचटीसी ने वन एक्स10 नाम से नया स्मार्टफोन लांच किया है. यह एचटीसी के वन एक्स9 स्मार्टफोन का अगला वर्जन है.
आइए जानें क्या हैं इसके फीचर्स –
* 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले
* रेजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स, पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआइ
* कॉर्निंग गरिला ग्लास प्रोटेक्शन
* ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी10 प्रोसेसर
* रैम 3 जीबी, इंटरनल मेमरी 32 जीबी
* 2 टीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट
* ड्यूल-सिम 4जी सपॉर्ट
* 4जी के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट
* बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
* 4000 एमएएच बैटरी, जो दे 3जी पर 26 घंटों का टॉकटाइम और 31 दिनों स्टैंडबाई टाइम
* फास्टचार्जिंग सपोर्ट, एचटीसी बूमसाउंड फीचर से भी लैस