एचटीसी लाया 4000 एमएएच बैटरी वाला वन एक्स10 स्मार्टफोन

एचटीसी ने वन एक्स10 नाम से नया स्मार्टफोन लांच किया है. यह एचटीसी के वन एक्स9 स्मार्टफोन का अगला वर्जन है.आइए जानें क्या हैं इसके फीचर्स – * 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले* रेजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स, पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआइ* कॉर्निंग गरिला ग्लास प्रोटेक्शन* ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी10 प्रोसेसर* रैम 3 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 9:10 PM

एचटीसी ने वन एक्स10 नाम से नया स्मार्टफोन लांच किया है. यह एचटीसी के वन एक्स9 स्मार्टफोन का अगला वर्जन है.
आइए जानें क्या हैं इसके फीचर्स –

* 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले
* रेजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स, पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआइ
* कॉर्निंग गरिला ग्लास प्रोटेक्शन
* ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी10 प्रोसेसर
* रैम 3 जीबी, इंटरनल मेमरी 32 जीबी
* 2 टीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट
* ड्यूल-सिम 4जी सपॉर्ट
* 4जी के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट
* बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
* 4000 एमएएच बैटरी, जो दे 3जी पर 26 घंटों का टॉकटाइम और 31 दिनों स्टैंडबाई टाइम
* फास्टचार्जिंग सपोर्ट, एचटीसी बूमसाउंड फीचर से भी लैस

Next Article

Exit mobile version