माइक्रोमैक्स ने 9,499 रुपये में लांच किया Evok Note, जिओमी को टक्कर देने की तैयारी
माइक्रोमैक्स कंपनी ने दो स्मार्टफोन लांच किया है. कम कीमत पर दमदार बैटरी के साथ लांच हुए इस फोन के फीचर्स जबर्दस्त है. यूजर्स के रिव्यू में इस फोन को सराहा जा रहा है. माना जा रहा है कि माइक्रोमैक्स के दोनों स्मार्टफोन जिओमी के मुकाबले बाजार में लांच किया गया है. माइक्रोमैक्स Evok कई […]
माइक्रोमैक्स कंपनी ने दो स्मार्टफोन लांच किया है. कम कीमत पर दमदार बैटरी के साथ लांच हुए इस फोन के फीचर्स जबर्दस्त है. यूजर्स के रिव्यू में इस फोन को सराहा जा रहा है. माना जा रहा है कि माइक्रोमैक्स के दोनों स्मार्टफोन जिओमी के मुकाबले बाजार में लांच किया गया है. माइक्रोमैक्स Evok कई खासियत है.
Micromax Evok Note
माइक्रोमैक्स Evok Note की कीमत 9,499 रुपये है. तीनी जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. फोन का स्क्रीन 5.5 इंच का है. वहीं कैमरा की बात करें तो यह 13 MP रियर कैमरा के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा है. फोन की बैटरी 4,000 mAh है. फोन में फुल एचडी डिस्पले की सुविधा है. अगर आप फोन की फीचर्स पर नजर डाले तो आप पायेंगे कि रेडमी नोट में जो फीचर्स दिये गये हैं , लगभग वहीं फीचर्स माइक्रोमैक्स में भी दिये गये है.
Micromax Evok Power
Micromax Evok Power की कीमत 6,999 रुपये है. 5 इंच डिस्पले के साथ फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाये जा सकता है. फोन में 8 MP रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा है. फोन की बैटरी दमदार है. बैटरी का फोन 4,000 mAh की है. इस रेंज की कीमत में फोन