20 MP सेल्फी कैमरावाला वीवो वी5एस भारत में लांच

नयी दिल्ली : वीवो की वी5 सीरीज का नया स्मार्टफोन वी5एस भारत में लांच हो गया है. वीवो वी5एस की कीमत 18,990 रुपये है. वीवो के इस फोन की सबसे अहम खासियत 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा 5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ इसमें 4 जीबी रैम दिया गया है. वीवो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 9:26 AM

नयी दिल्ली : वीवो की वी5 सीरीज का नया स्मार्टफोन वी5एस भारत में लांच हो गया है. वीवो वी5एस की कीमत 18,990 रुपये है. वीवो के इस फोन की सबसे अहम खासियत 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा 5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ इसमें 4 जीबी रैम दिया गया है.

वीवो के इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग गुरुवार से शुरू हो चुकी है. हैंडसेट की पहली सेल 6 मई को आयोजित होगी. इस तारीख को मैट ब्लैक कलर वेरिएंट को उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, वीवो वी5एस के क्राउन गोल्ड वेरिएंट के लिए यूजर को 20 मई तक का इंतजार करना होगा. वीवो वी5एस में 1280×720 पिक्सल रिजॉल्यूशनवाला 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. डिस्प्ले पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है और यह आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है.

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट का 64जीबी वेरिएंट

हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. मल्टी-टास्किंग के लिए 4 जीबी रैम मौजूद है. इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे. फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, यानी आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा. वीवो का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा.

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस वीवो वी5एस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, ई-कंपास और जायरोस्कोप सेंसर दिये गये हैं. इसका डाइमेंशन 153.8×75.5×7.55 मिलीमीटर है और वजन है 154 ग्राम. वीवो वी5एस की सबसे बड़ी खासियत इसका 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है. इसके साथ बेहतर सेल्फी के लिए फ्लैश भी दिया गया है और सॉफ्टवेयर के तौर पर फेस ब्यूटी 6.0 मौजूद है.

सेल्फी कैमरे से यूजर फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पायेंगे. इस फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. यह फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और अल्ट्रा एचडी से लैस है. कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं. वीवो वी5एस को पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी.

Next Article

Exit mobile version