juggernaut.in का हिंदी ऐप लांच, मुफ्त में पढ़ें 200 से ज्‍यादा हिंदी किताबें

नयी दिल्‍ली : जगरनॉट बुक्स प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने हिंदी पाठकों को जगरनॉट एेप की सौगात दी. इसे आसानी से स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकेगा. यह ऐप एंड्रॉयड और आइओएस प्लेटफॉर्म के साथ juggernaut.in पर भी उपलब्ध होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि ऐप के पहले महीने में विभिन्न लेखकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 11:49 AM

नयी दिल्‍ली : जगरनॉट बुक्स प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने हिंदी पाठकों को जगरनॉट एेप की सौगात दी. इसे आसानी से स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकेगा. यह ऐप एंड्रॉयड और आइओएस प्लेटफॉर्म के साथ juggernaut.in पर भी उपलब्ध होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि ऐप के पहले महीने में विभिन्न लेखकों की 200 से अधिक पुस्तकें मुफ्त में पढ़ी जा सकती हैं.

इस ऐप पर इंडिया के सुपरफूड्स पर लिखने वाली रुजुता दिवेकर की किताब, जिंदगी गुलजार है जैसे पाकिस्तानी टीवी शो की मशहूर लेखिका उमेरा अहमद के उपन्यास, अभिनेत्री सनी लियोनी की कहानियां, विलियम डेलरिंपल और अनिता आनंद की लिखी किताब कोहिनूर के साथ-साथ सेलीब्रिटी लेखकों अरुंधति रॉय, एपीजे अब्दुल कलाम, सुधा मूर्ति, कन्हैया कुमार, स्वदेश दीपक, नासिरा शर्मा, रोहित वेमुला, देवीप्रसाद मिश्रा और काशीनाथ सिंह की महत्वपूर्ण किताबें भी पढ़ने को मिलेंगी.

पहले महीने किताबें मुफ्त
जगरनॉटअंगरेजी एेप की सफलता के बाद हिंदी के पाठकों के लिए स्पेशल फीचर के साथ एेप लांच किया है. पहले महीने किताबें मुफ्त में पढ़ी जा सकेंगी, वहीं जून माह से जेब पर ज्यादा भार न डालते हुए बहुत ही कम दामों पर किताबें पाठकों के लिए मौजूद होगीं, जबकि कुछ क्लासिक किताबें तब भी पाठक मुफ्त में ही पढ़ सकेंगे. बताते चलें कि 2016 में लांच हुआ इंग्लिश एेप पाठकों की खास पसंद बना हुआ है. इस पर मौजूदा एक्टिव यूजर्स की संख्या 7,70,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है, जबकि एेप पर 5000 से अधिक अंगरेजी ईबुक्स पढ़ी जा सकती हैं.

पसंदीदालेखक से जुड़ने का मौका
जगरनॉट बुक्स के एेप पर पाठक किताबों को उसके कवर, प्रिव्यू और कैटेगरी के माध्यम से खोज, देख और पढ़ सकेंगे. आपको अगर दोस्तों को किताब उपहार में देनी है, तो आप एेप के माध्यम से आसानी से ऐसा कर सकेंगे. इसके साथ ही एेप का खास फीचर पाठक और लेखक की दूरी को कम करते हुए पाठकों को सुविधा देता है कि वह अपने फेवरेट लेखक से सवाल करें और किताब पर अपनी प्रतिक्रिया दें, लेखक पाठकों की प्रतिक्रिया और सवालों के जवाब भी देंगे.

सबकी पसंद का कुछ न कुछ
जगरनॉट बुक्स की प्रकाश चिकी सरकार ने कहा कि हिंदी पाठकों के लिए जगरनॉट ऐप पेश करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है. मेरा मानना है कि हिंदी पाठकों का बाजार अंग्रेजी से भी बड़ा है. जगरनॉट बुक्स की कार्यकारी संपादक हिंदी, रेणु आगाल कहती हैं, हमें उम्मीद है कि ये लोगों के पढ़ने के तरीके को बदलेगा क्योंकि पहली बार हम ऐसा बुकशेल्फ तैयार कर रहे हैं जिसमें सबकी पसंद का कुछ न कुछ है. रोमांस से लेकर क्लासिक तक, साहित्य और उपन्यास से लेकर राजनीतिज्ञों की जीवनी तक. और ये सब ऐसी कीमतों पर उपलब्ध होगा, जिनका जेब पर भी ज्यादा भार नहीं पड़ेगा. अगर आप हिंदी की किताबें खोज रहे हैं तो आप को दूर जाने की, दुकान खोजने की जरूरत नहीं, ये आपके अपने स्मार्टफोन पर मिल जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version