फेसबुक मैसेंजर लाइट 132 देशों में लांच

नयी दिल्ली : फेसबुक ने मैसेंजर ऐप के लाइट वर्जन को 132 से ज्यादा देशों में लांच किया है. इसमें वियतनाम, नाइजीरिया, पेरू, तुर्की, जर्मनी, जापान और नीदरलैंड शामिल हैं. मैसेंजर लाइट केन्या, ट्यूनीशिया, मलेशिया, श्रीलंका और वेनेजुएला में बीते अक्तूबर में शुरू हुआ था. मैसेंजर के लाइट वर्जन को वैश्विक तौर पर बढ़ाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 12:44 PM

नयी दिल्ली : फेसबुक ने मैसेंजर ऐप के लाइट वर्जन को 132 से ज्यादा देशों में लांच किया है. इसमें वियतनाम, नाइजीरिया, पेरू, तुर्की, जर्मनी, जापान और नीदरलैंड शामिल हैं. मैसेंजर लाइट केन्या, ट्यूनीशिया, मलेशिया, श्रीलंका और वेनेजुएला में बीते अक्तूबर में शुरू हुआ था.

मैसेंजर के लाइट वर्जन को वैश्विक तौर पर बढ़ाने की योजना के तहत फेसबुक ने यह कदम उठाया है. बताते चलें कि फेसबुक का यह लाइट ऐप कम मेमोरी और प्रोसेसिंग पावर पर काम करता है. यह ऐप मैसेंजर का लो बैंडविड्थ वर्जन है, जिसे खास तौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम करने के लिए बनाया गया है.

juggernaut.in का हिंदी ऐप लांच, मुफ्त में पढ़ें 200 से ज्‍यादा हिंदी किताबें

एक अग्रणी टेक्नोलॉजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक जिसने महीनों में स्नैपचेट जैसे फीचर्स अपने मुख्य ऐप इंस्टाग्राम और मैसेंजर में जोड़े हैं. इसके लाइट वर्जन के विस्तार से यह अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलेगी. यह सुविधा जल्द ही मैसेंजर लाइट पर मिल सकती है.

कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में फीडबैक, जिओ फिल्टर्स और दूसरे कैमरा प्रभावों को फेसबुक लाइट में जोड़ने की घोषणा की है. मैसेंजर लाइट 10 एमबी में है. इसमें मेसेज भेजने, पाने, फोटो और लिंक आदि लेने की सुविधा है.

Next Article

Exit mobile version