Smartron के साथ सचिन पेश करेंगे अपना Srt.phone
नयी दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनानेवाली कंपनी Smartron क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर ब्रांड पर आधारित एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन बुधवार को लांच करने को तैयार है. कंपनी इस स्मार्टफोन के लांच इवेंट को तेजी से प्रमोट कर रही है. इवेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मौजूद होंगे और वे अगले ‘srt.phone’ को भारत में लांच […]
नयी दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनानेवाली कंपनी Smartron क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर ब्रांड पर आधारित एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन बुधवार को लांच करने को तैयार है. कंपनी इस स्मार्टफोन के लांच इवेंट को तेजी से प्रमोट कर रही है. इवेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मौजूद होंगे और वे अगले ‘srt.phone’ को भारत में लांच करेंगे.
कंपनी ने ट्विटर के जरिये इस लांचिंग को लेकर एक टीजर जारी किया है. Smartron ने 3 मई के इवेंट के लिए मीडिया इन्विटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि आने वाला srt.phone किसी स्मार्टफोन ब्रांड के लिए अब तक का पहला मास्टर ब्लास्टर के सिग्नेचर सीरीज वाला होगा.
Ready for a surprise? We're excited & can’t wait to share it with you all. #srtphone is on its way on 3rd May'17, are you ready? #TwoOfAKind pic.twitter.com/mw5a2NYMHw
— Smartron (@smartronindia) April 28, 2017
सचिन तेंदुलकर काफी ब्रांड्स के साथ पहले भी जुड़े रहे हैं और यह पहली बार है कि सचिन तेंदुलकर पहली बार किसी स्मार्टफोन कंपनी से जुड़े हैं. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर इस कंपनी के साथ पार्टनर भी हैं. स्मार्ट्रोन भारत के लिए एक नयी कंपनी है. इसने करीब एक साल पहले भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कदम रखा था, तब कंपनी ने t.phone और t.book लांच किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये और 39,999 रुपये है.
हाल ही में Smartron इंडिया ने पिछले साल इस पुष्टि की थी कि उन्हें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से कुछ फंडिंग मिली है और वो ही इस कंपनी के ब्रांड एम्बैसडर रहेंगे. कंपनी के फाउंडर महेश लिंगारेड्डी हैं. कंपनी द्वारा पेश किये गये पिछले प्रॉडक्ट्स की बात करें तो Smartron t.phone में सुपर AMOLED FHD डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ पेश किया गया था. इसके अलावा Smartron t.book एक विंडोज 10 पर आधारित हाइब्रिड लैपटॉप है, जिसे इसमकसद से लांच किया गया था कि इसके यूजर को माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस जैसे फील कम कीमत में ले सके.