सैमसंग ने पेश किया एंड्रायड नूगा बेस्ड बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्राइम

नयी दिल्ली : अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करने के बाद सैमसंग ने अपना बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्राइम लांच कर दिया है. इस फोन की खास बात है कि यह एंड्राॅयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फिलहाल कंपनी ने इसे केवल यूएस में लांच किया है. कुछ ही सेकंड्स में आउट ऑफ स्टॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 8:48 AM

नयी दिल्ली : अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करने के बाद सैमसंग ने अपना बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्राइम लांच कर दिया है. इस फोन की खास बात है कि यह एंड्राॅयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फिलहाल कंपनी ने इसे केवल यूएस में लांच किया है.

कुछ ही सेकंड्स में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Xiaomi Mi 6

सैमसंग के इस नये बजट स्मार्टफोन की कीमत $150 यानी करीब 9,600 रुपये रखी है. यह फोन यूएस में टी मोबाइल के जरिये उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्राइम 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में क्वाड कर 1.4GHz एक्सीनॉस 7570 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ फोन में 1.5 GB रैम दी गयी है.

सैमसंग का यह फोन 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 128जीबी तक किया जा सकता है. गैलेक्सी जे3 प्राइम में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 2600mAh बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी, LTE, GPS और ब्लूटूथ जैसे आप्शन दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version