ट्विटर शुरू करेगा खबरों का वीडियो चैनल, ब्लूमबर्ग से मिलाया हाथ

वाशिंगटन : ट्विटर ब्लूमबर्ग के साथ साझेदारी में 24 घंटे खबरों का वीडियो चैनल शुरू कर रहा है. यह इस सोशल मीडिया के वीडियो परिचालन का एक बड़ा विस्तार है. दोनों कंपनियों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि नया वीडियो चैनल ब्लूमबर्ग की वैश्विक संपादकीय एवं समाचार संकलन क्षमताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 10:10 AM

वाशिंगटन : ट्विटर ब्लूमबर्ग के साथ साझेदारी में 24 घंटे खबरों का वीडियो चैनल शुरू कर रहा है. यह इस सोशल मीडिया के वीडियो परिचालन का एक बड़ा विस्तार है.

दोनों कंपनियों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि नया वीडियो चैनल ब्लूमबर्ग की वैश्विक संपादकीय एवं समाचार संकलन क्षमताओं और ट्विटर की डिजिटल ताकत को साथ लायेगा. वित्तीय खबर एवं सूचना सेवा के संस्थापक और न्यूयार्क के पूर्व महापौर माइकल ब्लूमबर्ग और ट्विटर के कार्यकारी प्रमुख जैक डोरसे ने न्यूयार्क में संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की.

Twitter का Pin to Top फीचर अब WhatsApp पर भी

इस साल के अंत तक यह चैनल शुरू होगा. ब्लूमबर्ग मीडिया के मुख्य कार्यकारी जस्टिन स्मिथ ने कहा, फिलहाल जो उपलब्ध है, आज का वैश्विक उपभोक्ता उससे कहीं ज्यादा चाहता है और उसकी उससे ज्यादा की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version