नयी दिल्ली : देश में इस साल जून तक मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगाें की संख्या 42 करोड़ पर पहुंच जायेगी. उद्योग संगठन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आॅफ इंडिया (आईएएमएआई) तथा आईएमआरबी की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में शहरी उपभोक्ता डाटा पर प्रति व्यक्ति औसतन 275 रुपये मासिक खर्च करेंगे. पिछले साल दिसंबर के अंत तक देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताआें की संख्या 38.9 करोड़ थी.
2021 तक 53.6 करोड़ लोग करेंगे भारतीय भाषाओं में इंटरनेट पर लॉग ऑन
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 42 करोड़ मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से 25 करोड़ शहरी क्षेत्र से शेष 17 करोड़ ग्रामीण इलाकाें से होंगे. रिपोर्ट कहती है कि देश के ग्रामीण इलाकाें में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या डाटा दरों में कमी तथा स्मार्टफोन सस्ते होने की वजह से तेजी से बढ़ रही है.